आम आदमी पार्टी का कार्यालय नहीं ये तो अवैध कब्जा है : प्रवीण शंकर कपूर

दिल्ली की जनता आज मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती की वह बतायें की आम आदमी पार्टी ने सरकारी भूमी पर यह कब्जा कब और कैसे किया और वह तुरंत पी.डब्लू. डी. विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दें ।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर सड़क पर बनाये गये *दो टीन शेड कमरों के साथ ही एक क्यूसक* का मामला उठाया और कहा है की अब समझ आता है की “आप” के नेता अतिक्रमण पर कार्रवाई का इतना विरोध क्यों करते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की गत कुछ दिनो से बांग्लादेशियों के द्वारा सरकारी भूमी पर अतिक्रमण पर नगर निगम कार्रवाई के विरूद्ध आम आदमी पार्टी के अभियान को देख दिल्ली की जनता स्तब्ध है और हम भी यह नही समझ पा रहे थे की खुद मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रवक्ता सुश्री अतिशी एवं सौरभ भारद्वाज तक इतना बौखला क्यों रहे हैं पर आज आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर एक अतिक्रमण का मामला सामने आने से समझ आ गया है की यह पार्टी सरकारी भूमी पर अतिक्रमण के समर्थन में क्यों है।

दिल्ली की जनता आज मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती की वह बतायें की आम आदमी पार्टी ने सरकारी भूमी पर यह कब्जा कब और कैसे किया और वह तुरंत पी.डब्लू. डी. विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.