ये खतरनाक बयान देना आप विधायक आतिशी को पड़ सकता है महँगा..मामला पहुंचा थाने..

दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष  राजन तिवारी के नेतृत्व में आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली डीसीपी से मिलकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता की छवि को धूमिल करने के लिए आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि निजी चैनल के साथ लाइव डिबेट में ‘आप’ नेता आतिशी मार्लेन ने जहांगीरपुरी दंगे के मुख्य आरोपी मोहम्मद राजा अंसार को भाजपा का नेता बताया और  आदेश गुप्ता के साथ उसके फोटो को जोड़कर दिखाया जो पूरी तरह से झूठ पर आधारित था।

 राजन तिवारी ने कहा कि ‘आप’ नेता आतिशी द्वारा यह कोई पहली घटना नहीं है जब वह झूठे और बेबुनियाद सबूतों के आधार पर भाजपा के साथ-साथ उसके नेताओं की छवि खराब करने और लोगों के अंदर भाजपा के प्रति नफरत पैदा की कोशिश की है।

आतिशी ने दिल्ली में हिंदुओं की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर हमला करने वाले अंसार को भाजपा को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की है जो कि कानूनन अपराध है। भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी दंगाइयों का साथ नहीं देता जिनके अंदर देश और सुरक्षाकर्मियों के प्रति सम्मान न हो।

प्रतिनिधिमंडल में राजन तिवारी के साथ प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना, प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. रोहित उपाध्याय, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्रीमती ममता काले एवं प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख श्री विक्रम मित्तल भी मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.