EDMC : 5 महीने से सैलरी नहीं मिलने पर जब निगम स्टॉफ पहुंचा मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के पास तो तनख्वाह की जगह वो मिला जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी..

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की दिन प्रतिदिन स्तिथि बिगड़ती जा रही है।ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 5 महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है।

खबर है कि अबतक कईबार निगम के परेशान कर्मचारियों ने महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल के समक्ष अपनी तनख्वाह की गुहार लगाई। लेकिन महापौर कि ओर से जो जवाब मिला उसकी किसी भी स्टॉफ को उम्मीद नहीं थी।

निगमकर्मियों के मुताबिक निगम के स्टॉफ जब अपनी इस परेशानी को लेकर महापौर के पास गए तो मेयर ने अपनी तरफ से फण्ड को लेकर कोशिश करने की बात कहने की जगह सीधे हाँथ ये कहकर खड़े कर दिए कि जब फंड ही नहीं तो सैलरी कहाँ से दें?

उधर आयुक्त विकास आनंद के ट्रांसफर का आर्डर भी आ चुका है।ऐसे में फण्ड की समस्या आगे भी बढ़ने की पूरी संभावना है।

निगम स्टॉफ का कहना है कि जिन लोगों के घर लोन पर हैं,उनको बैंक से नोटिस भी भेज दिए गए हैं। क्योंकि सैलरी न मिलने की वजह से किस्त समय से नहीं भरा गया।

ईडीएमसी के शिक्षकों ने बताया कि पिछले 5,6 दिनों में सैलरी को लेकर मेयर से 2 बार बात हुई है।
लेकिन मेयर ने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया  कि अभी फंड नहीं है। इसलिए अभी हम कुछ नहीं कह सकते। मेयर के इस व्यवहार से निगम स्टॉफ के बीच काफी रोष का माहौल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.