सड़कों से यदि कूड़ा नहीं उठा तो सारा कूड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पहुँचेगा इसपर अध्यक्ष का जवाब कहा हमें निगम पर गर्व है..

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा भुगतान नहीं मिलने के कारण कंपनियों ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में कूड़ा उठाना बंद कर दिया, जिससे जनता हलकान हो रही है। भुगतान नहीं मिलने के कारण जल्द ही सभी कंपनियां पूरी दिल्ली से कूड़ा उठाना बंद कर देंगी।

यदि आज शाम से कूड़ा उठना शुरू नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सारा कूड़ा उठाकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के सामने डाल देंगे। उधर, विधायक विशेष रवि ने कहा कि एमसीडी की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास जाने के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हुई।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा ने दिल्ली का कूड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। खुद प्रधानमंत्री के स्वच्छता सर्वे में पूरे देश में दिल्ली 47 में से 45वें स्थान पर आई थी।

उन्होंने कहा कि आज का मुद्दा करोलबाग जोन की है जिसमें 7 वार्ड हैं। 3 वार्ड करोलबाग विधानसभा में हैं, 3 वार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा में हैं और एक वार्ड बल्लीमारान के आसपास पड़ता है। इन 7 वॉर्डों में पिछले 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। यह स्थिति है वहां की। पूरी कॉलोनी में कूड़ा पड़ा हुआ है। लोग परेशान हैं, लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं।

मेट्रोवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जिसकी जिम्मेदारी है कूड़ा उठाने की। जब हमारे विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क करके जानने की कोशिश की कि बताइए आप लोग कूड़ा क्यों नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।

कचरे के ढेर की कुछ तस्वीरें और कुछ दस्तावेज दिखाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी को पैसा नहीं मिला हो। दिल्ली में कूड़ा उठाने का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। एकीकरण के बाद केंद्र सरकार ने नोटिस निकाला था कि ‘सरकार का मतलब केंद्र सरकार’।

अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन कंपनियों का सारा भुगतान किया जाए जिससे दिल्ली में कूड़ा उठने का काम फिर से शुरू हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्पष्ट है दिल्ली की स्थिति भयावह होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह तो सिर्फ एक कंपनी है। संभवता अगले महीने से दिल्ली में कूड़ा उठना पूरी तरह बंद होने वाला है क्योंकि किसी भी कंपनी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भाजपा को चेतावनी देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि यह सारा कूड़ा आज शाम से ही उठाना शुरू किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी यह सारा कूड़ा उठाकर कल भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी के घर के सामने डाल देगी।

इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग झूठ की फैक्ट्री बन चुके हूं। हमे इसबात पर हमें गर्व है कि निगम द्वारा कूड़ा हरेक वार्ड से उठ रहा है।दिल्ली से हर रोज़ 11000 टन कूड़ा उठता है जो आगे निस्तान्तरण के लिए जाता है। समस्या आती रहती है जिनका समाधान भी निगम द्वारा होता रहता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.