MCD NEWS : अधिकारियों के नाम जारी एक और फरमान….

एकीकृत दिल्ली नगर निगम के कार्यों में तेजी आए इसे लेकर अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर एक और फरमान जारी किया गया है। बीते 24 मई को सेंट्रल एस्टेब्लिशमेंट डिपार्टमेंट यानी दिल्ली नगर निगम के सीईडी विभाग द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी दे दी गई है जो इस प्रकार है…..

           

 

1. राजेश गोयल(डीसी) जिन्हें सिटी एसपी जोन में डीसी के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही गोयल  को करोल बाग, केशव पुरम, रोहिणी, सिटी एसपी, सिविल लाइन और नरेला जोन में लैंड एंड स्टेट विभाग के लिए बतौर डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

2. संजीव कुमार मिश्रा (डीसी) जिन्हें लेबर विभाग (यूनिफाइड) के लिए डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही मिश्रा शाहदरा नॉर्थ और शाहदरा साउथ के फैक्ट्री लाइसेंस विभाग के भी डीसी नियुक्त किए गए हैं। वही मिश्रा करोल बाग ,केशव पुरम, रोहिणी, सिटी एसपी, सिविल लाइन ,नरेला ,शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन में हेल्थ विभाग भी संभालेंगे।

3. सतनाम सिंह डिप्टी कमिश्नर के तौर पर उन्हें डायरेक्टर पर्सनेल 1 , डीसी/सीएलएंडईसी के अलावा करोल बाग, केशव पुरम, रोहिणी ,सिटी एसपी, सिविल लाइंस और नरेला जोन में फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है।

4.अमित कुमार (डीसी) को डायरेक्टर पीएनआई, डिप्टी कमिश्नर एडवरटाइजमेंट (यूनिफाइड) की ज़िम्मेदारी सौपीं गई है।

     

 

इन अधिकारियों के अलावा प्रवीण कुमार सचान, हेमंत कुमार फौजदार, राजेंद्र सिंह ,बीपी भारद्वाज, हरी चंद कश्यप, मंगल सिंह , विधु अग्रवाल, जयपाल, विवेक प्रकाश, राजेश सिंह कटारिया, दीपक शर्मा, गोपाल ,राजीव कुमार, संजीव कुमार नारायण, राकेश कुमार, जयपाल, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, ममता गौर,कौशल देव वर्मा, अमित भारद्वाज , इन सभी अधिकारियों को एडीसी  के पद पर नियुक्त करते हुए अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां दे दी गई हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.