Delhi सरकार: दिल्ली के स्टेडियम में खिलाड़ियों को बाहर कर अपने कुत्ते के साथ वॉक करने वाले इस बड़े अधिकारी की खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर खोल दी पोल…

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक निजी अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए इस खबर की सूचना दी है।उन्होंने लिखा है कि न्यूज़ रिपोर्ट्स के आधार पर कुछ खेल सुविधा के जल्दी बंद किए जाने की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत आ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पोर्ट्स सुविधा को रात 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं ।

News reports have brought to our notice that certain sports facilities are being closed early causing inconvenience to sportsmen who wish to play till late nite. CM @ArvindKejriwal has directed that all Delhi Govt sports facilities to stay open for sportsmen till 10pm 

सिसोदिया ने जिस अखबार की कटिंग को पोस्ट किया है, उस अखबार में इस बात की जानकारी दी गई है। अखबार में लिखा है कि त्यागराज स्टेडियम के खिलाड़ी और कोच को काफी दिनों से यह शिकायत थी कि  स्टेडियम को शाम के 7 बजे तक खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश की वजह से खिलाड़ी ठीक ढंग से खेल नहीं पाते हैं। खिलाड़ियों के मुताबिक पहले उन्हें 8:30 बजे तक खेलने की परमिशन थी जो अब केवल 7 बजे है।

इसके पीछे का जो कारण उन्होंने बताया वह बेहद आश्चर्यजनक था।खिलाड़ियों के मुताबिक ये आदेश उन्हें इसलिए दिया गया है क्योंकि ठीक आधे घंटे बाद  दिल्ली सरकार में पोस्टेड प्रिंसिपल सेक्रेट्री संजीव खैरवार अपने कुत्ते के साथ वहां टहलने आते हैं।

मनीष सिसोदिया की इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसे उनके ट्विटर हैंडल पर जाकर पढ़ा जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.