इस बड़े आईएएस अधिकारी के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई.. बीजेपी आला नेता पहुंचे उपराज्यपाल के पास…

दिल्ली सरकार में कार्यरत प्रिंसिपल सेक्रेट्री रेवेन्यू संजीव खिरवार के खिलाफ खिलाड़ियों द्वारा की गई शिकायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत यह थी कि अधिकारी ने त्यागराज स्टेडियम को शाम 7बजे तक खाली करवाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि उसके बाद संजीव अपने कुत्ते के साथ उस जगह पर टहलने जाते हैं।

इस खबर की जानकारी एक निजी अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए खुद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी थी जिसके बाद विपक्ष में बैठी भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखकर अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

         

आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के करीबी नौकरशाह दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार को अपना कुत्ता टहलाने के लिए जिस तरह से खिलाड़ियों से जबरन स्टेडियम खाली करा लिया जाता था, उससे केजरीवाल सरकार के खेल के प्रति गंभीरता बाखूबी उजागर होती है। जिस स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके कोच को होना चाहिए था उस स्टेडियम में केजरीवाल के अधिकारी और उनके कुत्ते सैर कर रहे हैं। आज पत्रकरों से बात करते हुए श्री गुप्ता ने केजरीवाल से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए जो अपने कुत्ते की सैर कराने के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम से निकलवाता हो, उनके खेल पर रोक लगाता हो क्योंकि यह बेहद ही शर्मनाक है।

इस पूरे मामले पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखकर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में  गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के स्टेडियमों की हालत बेहद खस्ता है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जगह अरविंद केजरीवाल की सरकार उन्हें हतोस्ताहित करने का काम कर रहे हैं जिसके कारण दिल्ली में खेल का स्तर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि संजीव खिरवार जैसे अधिकारियों की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए और ऐसे व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के अंदर खेलों के संसाधन और सुविधाओं का सरकारी तंत्र में दुरुपयोग हो रहा है। यही कारण है कि दिल्ली की प्रतिभा सिमटती जा रही है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजनीति करने से फुरसत नहीं है। स्टेडियम और अन्य खेल के उपकरणों का इस्तेमाल खिलाड़ियों के लिए होना चाहिए ना कि नेताओं और उनके अधिकारियों के लिए। उन्होंने कहा कि अगर खेल पर ध्यान दिया जाए तो खिलाड़ी देश के साथ-साथ दिल्ली का नाम रोशन कर सकेंगे। जब यह घटना हुई तो केजरीवाल ने रात 10 बजे तक स्टेडियम को खोले जाने का ऑर्डर दे दिया।

 आदेश गुप्ता ने कहा कि झूठे प्रचार और क्रेडिट लेने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में झूठी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोल दी जिसका पता आज तक दिल्लीवाले ढूंढ रहे हैं। ना ही उन्हें यह मालूम है कि उसमें कौन-कौन से खेल होते हैं। यहां तक कि उसका कोई इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर का नाम भी ऐलान कर दिया जिसकी चार दिवारी के बारे में भी किसी को नहीं पता। ना जमीन, ना खिलाड़ी, ना नामांकन लेने वाले और ना देने वाले, ऐसी यूनिवर्सिटी बनाकर केजरीवाल ने खेल के प्रति सबसे बड़ा मजाक किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.