राजेन्द्र नगर उपचुनाव: दिल्ली में जिस पार्टी की सरकार है जनता का विधायक उसी पार्टी का होगा : दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर उपचुनाव के मद्देनजर जनसंवाद मुहिम की शुरुआत की है। उपचुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमने पांडव नगर, करोल बाग, रजिंदर नगर, ओल्ड रजिंदर नगर, नारायणा, कलगीधर नेशनल पब्लिक स्कूल, गुरुद्वारा आदि अलग-अलग इलाकों में जनसंवाद किया। जहां लोगों ने खुलकर आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन जताया।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर की जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताने का मन बना लिया है। जनता का कहना है कि जिस पार्टी की सरकार है, हम उसी का विधायक चुनेंगे जिससे कि विकासकार्य और तेज हो जाए।

पाठक ने कहा कि आज ‘आप’ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मैंने राजेंद्र नगर की जनता के साथ संवाद किया। हमने एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जहां हम राजेंद्र नगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसंवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी पसंद पर बात करेंगे। इस दौरान हम जनता से वोट की अपील भी करेंगे। बहुत खुशी महसूस होती है जब जनता खुले दिल से आपका स्वागत करती है। राजेंद्र नगर के लोगों ने जिस प्रकार से मुझे गले लगाकर अपनापन महसूस कराया, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। लोगों का कहना है कि अब दिल्ली में हमारे लिए केवल एक ही पसंदीदा विकल्प है जो कि आम आदमी पार्टी है।

उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों से उनकी इच्छाओं के बारे में बात की। सभी का यही कहना था कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ सरकार ने अबतक दिल्ली का ख्याल रखा है, हम चाहते हैं कि वह आगे भी जारी रहे। सभी ने अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति को आगे बढ़ाने की बात कही।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार से इतना परेशान है कि अपने दिल का हाल बताते-बताते लोगों की आंखों से आंसू आ गए। अपने लोगों को जब ऐसे दुखी देखता हूं तो मन में बस एक ही ख्याल आता है कि जनता की सभी परेशानियों को खत्म करना है। उन्हें वह सभी सुविधाएं और सहूलियत देना है, जिसके वह अधिकारी हैं। मैं राजेंद्र नगरकी जनता से कहना चाहता हूं कि यदि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो हम राजेंद्र नगर की जनता को शिकायत का एक भी मौका नहीं देंगे। जनता का भी कहना है कि जिस पार्टी की सरकार है, हम उसी का विधायक चुनेंगे जिससे कि विकासकार्य और तेज हो जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.