MCD: ग्रीनपार्क जोन के इस एएसआई का सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना उसे पड़ सकता है महँगा ,डीसी साहब तक पहुंची शिकायत…
|
एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की टीम ने आज आया नगर वार्ड 73 एस में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की परेशानी जोन के डीसी को लिखित में सौंपी। यूनियन का नेतृत्व कर रही महिला नेता पूनम सिंह ने डीसी को सारी समस्या विस्तार से बताई।
मामला जोन के एएसआई से जुड़ा है। वार्ड 73एस में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का कहना है कि एएसआई उनके साथ काम के समय दुर्व्यवहार करता है। जिसे लेकर उन्होंने आज जोन के डीसी को लिखित में शिकायत सौंपी।
एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की महामंत्री पूनम सिंह ने बताया कि आया नगर वार्ड 73एस के सफाई कर्मचारी जो की पिछ्ले कई महिनों से एक ASI की हठधर्मी और शोषण से पीड़ित थे।
इस गंभीर विषय को लेकर आज ग्रीनपार्क जोन के उपायुक्त से बेहद सार्थक बैठक हुई है। पूनम ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की सभी समस्याओं पर चर्चा हुई जिसके बाद समस्या का समाधान भी मिला है। उन्होंने बताया कि डीसी ने एएसआई के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कुछ नही होने वाला जब एक सफाई कर्मचारी आत्महत्या करता है तब कुछ नही होता तो ये तो उस घटना से बहुत छोटा मामला हैं,सफाई कर्मचारी की मौत पर मौनव्रत धारण करने वाली उपायुक्त महोदया इस मामले पर हस्तक्षेप करेंगी ये सोचनिय विषय है