MCD: कंडम पड़े ट्यूबवेल से बचेगी बारिश की हरेक बूंद , निगम के उद्यान विभाग ने निकाला ये नायाब तरीका..

बारिश की हर एक बूंद कीमती है इसबात को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग ने बारिश जल संचयन का एक ऐसा नायाब तरीका ढूंढ निकाला है जिसमें कंडम पड़ी ट्यूबवेल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

कंडम ट्यूबवेल के जरिए एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिससे बारिश की हर एक बूंद छन कर सीधे ज़मीन के भीतर जाएगी। निगम ने इसके लिए फिलहाल 150 निगम के पार्कों  में काम शुरू करवा दिया है ।

एमसीडी उद्यान विभाग के डायरेक्टर आर के सिंह के मुताबिक 10 जुलाई तक सभी 150 पार्को में यह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का काम कंप्लीट हो जाएगा। सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए निगम द्वारा लगभग 25 लाख का बजट सैंक्शन किया गया है ।

अधिकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले उपराज्यपाल निवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर ज़ोर दिया। अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद खराब पड़े ट्यूबवेल्स को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने पर निर्णय हुआ ताकि कम बजट और सिंपल तकनीक के जरिए यह काम को कंप्लीट किया जा सके।

न्होंने बताया कि इस वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए बारिश का पानी फिल्टर होकर ही जमीन के नीचे जाया करेगा। अधिकारी ने बताया कि कुल 258 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने हैं जिसमें से डेढ़ सौ सिस्टम आने वाले 10 जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.