हिन्दूराव अस्पताल में बुजुर्ग मरीज़ों की सेवा के लिए लगाया गया स्टॉल..

ज़म ज़म फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में आज एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर अस्पताल आने वाले सभी लगभग 200 बुज़ुर्ग मरीज़ों को एक पानी की बोतल, जूस,बिस्कुट, डाइट मिक्चर, व मास्क के साथ साथ गर्मी में धूप से बचने के लिए एक एक गमछा भी वितरित किया गया ।

इसके अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मल्का गंज की तरफ से एक मेडिकल किट भी बांटी गई तथा ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब के द्वारा वरिष्ठ नागरिक को सभी ब्लड टेस्टों पर 60 प्रतिशत तक छूट के कूपन भी दिए गए।

इस अवसर पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक  योगेन्द्र सिंह मान हिन्दूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनु कपूर मेडिसन विभाग के एचओडी  डॉ. हेमन्त शर्मा आई विभाग से  डॉ. अनुराग ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्षा  पूजा ठुकराल व  सविता यादव सचिव मौहम्मद रहीस त्यागी कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम सहित  सुचित्रा यादव मौहम्मद क़ामिल गुल्ताज़ शरीफ पूनम शर्मा समीम अख्तर मीनाक्षी शर्मा रिदम शर्मा विद्या शर्मा  अनिल कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक  योगेन्द्र सिंह मान व अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल में अपना सहयोग देने वाले सभी फाउन्डेशन के सदस्यों को सम्मानित भी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.