एक्सक्लूसिव news: MCD एंपलॉयर्स को तनख्वाह देने के नाम पर हो रहा है ये बड़ा काम…खुद निगमकर्मियों ने कर दिया खुलासा…

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के एंप्लाइज ने सैलरी देने के एवज में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। स्टाफ के मुताबिक जो पैसा नगर निगम के एंपलॉयर्स के फंड के नाम पर बैंकों में भेजा जाता है उसे किसी दूसरे बैंक में कई दिन रखने के बाद कर्मचारियों के अकाउंट में जारी किया जाता है।ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी के नाम से फंड का जो ब्याज बनता है वो रकम आखिर कहाँ जा रहा है?? यही सवाल निगमकर्मियों को बेचैन कर रहा है।

बजाते रहो न्यूज़ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन निगमकर्मियों से बात की जिन्होंने इस बात का खुलासा किया। हिन्दूराव अस्पताल यूनियन के नेता तजेंद्र सिंह ने बताया कि  जो तनख्वाह की राशि उनके खाते में समय पर पहुंच जानी चाहिए वो सिर्फ इसलिए नहीं पहुंच पाती क्योंकि पहले तो तनख्वाह के फंड को एक बैंक में भेजा जाता है फिर उसे दूसरे बैंक में फिर जब कुछ दिन बीत जाते हैं तो वापस उसे पहले वाले बैंक में वापस डालकर  कर्मचारियों की तनख्वाह जारी की जाती है।

गजेंद्र सिंह ने कहा कि सवाल उठता है कि इतने दिन उनकी तनख्वाह का फंड जो दूसरे बैंक में पड़ा रहता है उससे जो ब्याज बनता है आखिर वह ब्याज आखिर कहां जा रहा है ? सिंह ने बताया कि इसे लेकर वह कई बार अपनी आवाज उठा चुके हैं। लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

यही नहीं इस खबर पर निगम के स्टाफ द्वारा जो प्रतिक्रिया आ रही है वह बेहद चौंकाने वाली है। कई स्टाफ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बताया कि ऐसा ही कुछ निगम के दूसरे विभाग के भी कर्मचारी झेल रहे हैं क्योंकि उनकी तनख्वाह का पैसा भी कई दिन दूसरे बैंक में पड़ा रहता है जिसके बाद ही उनकी तनख्वाह जारी की जाती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.