MCD बड़ी खबर: निगमकर्मियों से जुड़े इस जरूरी काम के लिए आप नेता दुर्गेश पाठक ने उपराज्यपाल से मांगा समय

बजाते रहो न्यूज़, श्रावणी मिश्रा भूपति

आम आदमी पार्टी से एमसीडी प्रभारी राजेंद्र नगर विधानसभा के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने का समय मांगा है।

पाठक हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी से जुड़े कर्मचारियों की परेशानियों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलना चाहते हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने पत्र में किया है।

       

दुर्गेश पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी में चल रही अनियमितता और भ्रष्टाचार के संदर्भ में मैं आपसे हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों के साथ मिलना चाहता हूं। निवेदन है कि 18 जुलाई 2022 सोमवार को आप मुझे और हरदिया लाइब्रेरी के कर्मचारियों को मिलने का समय दें।

यह पत्र दुर्गेश पाठक द्वारा बीते 16 जुलाई को लिखी गई है जिसमें उन्होंने यह साफ बता दिया है कि वह हरदयाल म्युनसिपल लाइब्रेरी के परेशान कर्मचारियों से संबंधित विषय लेकर उपराज्यपाल से मिलना चाहते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj kumar Bidla says

    पाठक जी सराहनीय कार्य है….धन्यवाद आभार आदरणीय ?

    क्या आप DEMS विभाग सफाई कर्मचारी की वेतन पर भी ध्यान देगे या आम आदमी पार्टी और भाजपा की औछी राजनीति की आग यूहीं भङकती रहेंगी……निगम सत्ता के लिए कितना गिरोगे कृपया जानकारी दे ….अब बस करवाये केजरीवाल के छोटे से भाई जी??

Leave A Reply

Your email address will not be published.