MCD स्टॉफ सस्पेंड : हुई है बड़ी कार्रवाई ..काम में लापरवाही बरतने के कारण इस विभाग के दो स्टॉफ निलंबित
|
बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सहायक सफाई निरीक्षकों को निलंबित किया
लापरवाही को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति पर अमल करते हुए, दिल्ली नगर निगम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सहायक सफाई निरीक्षकों (एएसआई) को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए दोनों एएसआई निगम के दक्षिण क्षेत्र में पदस्थ थे। दोनों के निबंलन के संबंध में जरूरी कार्यालय आदेश जारी कर दिए हैं और निलंबन की अवधि के दौरान दोनों को नियमानुसार लागू भत्ते दिए जाते रहेंगे।
दिल्ली नगर निगम द्वारा अपने क्षेत्र में सफाई-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं और सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली नगर निगम कार्य में अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का पालन कर रहा है।
कार्यवाही सिर्फ DEMS विभाग पर होती है 6 महीने से PF में गलती से गई फाईल वापसी करोल बाग जोन नही हो रही है फाईल का कोई अता-पता नही हैं , नरेला जोन में क्लेरिकल स्टाफ की लापरवाही दो साल बाऊचर वेरिफ़िकेशन और दो साल से रिटायमेंट महिला कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं हो रही दर्जनो कम्पलेङ पर भी ना काम ना कार्यवाही प्रशासन करता नही कुछ भी बस सफाई कर्मचारी और उनके छोटे मोटे कर्मियों पर कार्यवाही हाँ अगर सफाई किसी si asi की शिकायत करे तो भी कुछ नही