MCD के इस काम पर आप नेता ने उठा दिए हैं सवाल..कहा एलजी के बस की कुछ नहीं..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली के एलजी द्वारा 187 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के 27098 सफाई कर्मचारी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने केवल 187 को नियमित किया है। जिस कार्यक्रम ने एलजी ने इस बात की घोषणा की उसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए। अचंभे की बात है कि पूरी दिल्ली में होर्डिंग्स लगाकर भाजपा इस बात का डंका बजा रही है। भाजपा एमसीडी के हर चुनाव के संकल्प पत्र में सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की बात कहती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कर्मचारियों को एहसास होता है कि एक बार फिर उनके साथ धोखा किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते हुए भाजपा को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो सफाई कर्मचारी आपको दिल्ली की राजनीति से नियमित रूप से बाहर कर देंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा शासित एमसीडी ने यदि किसी तपके के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया है तो वह सफाई कर्मचारियों का तपका है। भाजपा ने हर चुनाव में यह कहा कि हम इन्हें नियमित करेंगे। भाजपा ने 2017 एमसीडी चुनाव के संकल्प पत्र में लिखा था कि अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करेंगे। यह बात संकल्प पत्र में नीचे से तीसरे पॉइंट में कही गई थी। भाजपा ने 2012 के संपल्प पत्र में भी कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी। यहां तक कि 2007 और 2002 के संकल्प पत्र में भी यही बात लिखी थी।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जब भी चुनाव की बात उठती है तो अचानक पता चलता है कि निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। साथ ही भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी कई बार कह चुके हैं कि बस कुछ दिनों की देरी है, सभी कर्मचारियों को जल्द ही नियमित किया जाएगा। पिछले 17 सालों से भाजपा सफाई कर्मचारियों से बार-बार झूठ बोलती आई है। भाजपा ने सफाई कर्मचारियों के साथ गद्दारी की है। उन्हें महीनों तक तनख्वाह नहीं दी जाती है। सफाई कर्मचारी लंबे समय से सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियमित किया जाए।

‘आप’ विधायक ने कहा कि आज लगभग 27098 कर्मचारी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 20 सालों में पहली बार कल 187 कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही है। जहां 27 हजार कर्मचारी कह रहे हैं कि हमें नियमित किया जाए, एलजी साहब ने केवल 187 लोगों को नियनित किया है। कुछ लोगों से जानकारी मिली है कि कल के इस कार्यक्रम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। इससे भी अचंभे की बात यह है कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में होर्डिग्स लगाए हैं कि 187 कर्मचारियों को नियमित किया है। सिविल लाइंस से आईटीओ तक आते हुए मुझे ऐसे 10-15 होर्डिंग्स देखने को मिले।

दिल्ली के सफाई कर्मचारी कभी जंतर मंतर पर, कभी संसद भवन के आगे, कभी आदेश गुप्ता जी के घर पर तो कभी बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हैं। हर प्रदर्शन के बाद भाजपा का एक नेता उनसे कहता है कि अगले 1-2 महीनों में आप लोगों को नियमित कर दिया जाएगा। लेकिन हर बार उन्हें धोखा ही मिलता है। मैं भाजपा को याद दिलाना चाहूंगा कि आपने कहा था कि यदि तीनों एमसीडी एक हुईं तो सभी कर्मचारियों को नियमित कर देंगे। अब तो एमसीडी के एकीकरण को काफी वक्त हो गया है लेकिन अबतक आपने कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए वर्ना यही सफाई कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की राजनीति से स्थायी रूप से बाहर कर देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.