Big breaking : मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई ,3 बड़े अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर आज तड़के सीबीआई ने रेड कर दिया। खबर है कि जब सीबीआई सिसोदिया के घर पहुंची उस वक़्त सिसोदिया के घर के स्टॉफ वहां मौजूद थे।सीबीआई ने सभी स्टॉफ को बाहर कर फिर मेन गेट को बंद कर दिया और अपना काम शुरू कर दिया। खबर है कि ऐसे 21 ठिकाने है जहां सीबीआई की छापेमारी जारी है।

मनीष ने ट्वीट करते हुए कहा कि

सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि

दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है।इसे ये रोकना चाहते हैं।इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी।75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया।इसीलिए भारत पीछे रह गया।दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी।CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

आरोप है कि शराब से जुड़ी कुछ कंपनियों  को फायदा सरकार द्वारा करोड़ों का फायदा पहुँचाया गया। इसके लिए कानून को ताक पर रखकर आबकारी नीति में अपने मन मुताबिक बदलाव किये गए।

खबर ये भी है कि इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार के तीन बड़े अधिकारी के नाम शामिल है जिनके खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.