मेरी मां मेरे साथ शोज में जाती थीं। इसके पीछे यही बड़ी वजह थी, शो के दौरान लोग मुझे गलत तरीके से छूते थे।” ये कहना है जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह का।
भारती ने इस बात का खुलासा मनीष पॉल के साथ एक इंटरव्यू देते हुए किया। भारती सिंह ने बताया कि जब भी वो स्टेज पर परफार्म करने आती थीं तो उन्हें लोग गलत तरीके से छूते थे।
उन्होंने इससे पहले अपनी गरीबी से लेकर परिवार में हो रही कई कठिनाइयों के बारे में बताया था। भारती ने अपने दर्द को बयां करते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वो हर शोज में अपनी मां को साथ लेकर जाती थीं। लोगों द्वारा किए गए एक्शन्स को वह कई बार समझ ही नहीं पाती थीं।
अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को हंसा हंसकर लोटपोट करने वाली इस अभिनेत्री ने अपने दिल में कई ऐसे राज दबाकर रखे हुए थे जिसका खुलासा करते हुए भारती ने सबको इमोशनल कर दिया।