भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की व्याख्या करती किताब MODI@20 पर की विस्तृत चर्चा

बजाते रहो न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक जीवन एक लक्ष्य को सार्थक किया है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन एवं उनकी कार्यशैली पर आधारित किताब ‘MODI@20 DREAMS MEET DELIVERY’ पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में पूरे किए अपने 20 सालों के शासन की व्याख्या करती यह पुस्तक पूरी तरह उनके मिशन और कर्तव्यों को बताती है।

एनडीएमसी में हुए पुस्तक पर चर्चा में  जे पी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गई जो उनके व्यक्तित्व को बताती है। ईमानदारी के साथ जीवन जीते हुए आगे बढ़ना अगर किसी से सीखना हो तो वह श्री नरेन्द्र मोदी से कोई सीखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में समझाना, अनुच्छेद 370 को कश्मीर से हटाना, जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में लागू करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सपनों को साकार करते हुए उसे आकार देने का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली को बयान करती इस पुस्तक के पांच स्तंभ है। इसमें पहला है- लोगों के बारे में सोचना यानि जनता के प्रति समर्पित रहना। दूसरा है सबका साथ सबका विकास की विचारधारा। आज देश के कम से कम 45 करोड़ जनता जनधन योजना के लाभ से लाभांवित हो रही है। वसुधैव कटूंबकम को भी ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन को जीने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सशक्तिकरण की बात की है। चाहे वह महिला, युवा, वंचित, पीड़ित, गांव, गरीब, शोषित, दलित इत्यादी की भलाई के बारे में सोचा। इसी का परिणाम है कि उज्जवला योजना, किसान योजना, अन्न योजना, आयुष्मान योजना, बुजुर्गों को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आंगनबाड़ी के लिए योजना इत्यादी ने देश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुंचाने का काम किया है।

 जे पी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में सभी देशों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई, लेकिन भारत की आर्थिक स्थित स्थिर रही। यह सिर्फ प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच का परिणाम है। 11 करोड़ किसानों को 27000 करोड़ रुपये उनके खातों में 15 मिनट में पहुंचाने का काम सिर्फ मोदी सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि डिजीटल दुनिया के फायदें आज देश के करोड़ो लोग दूरगामी गांव में बैठकर उठा रहे हैं। आज स्वच्छता अभियान का परिणाम है कि बेटा और बाप दोनों साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं कि कैसे देश को साफ रखा जाए। आज महिलाओं को इज्जत घर बनाकर इज्जत से जीने का गौरव मोदी सरकार ने दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 20 वर्षों तक शासन ने रहना इस बात का संदेश है कि अगर आप राष्ट्रहित में काम करेंगे या फिर जनता के हितों का ध्यान रखेंगे तो जनता आपको शासन में बैठाती रहेगी। यह किताब किसी विशेष लेखक द्वारा लिखी गई किताब नहीं है बल्कि इसमें कई महान हस्तियों जैसे श्री अमित शाह, श्री एस जयशंकर, लता मंगेशकर, अनुपम खेर, नंदन निलेकणी इत्यादी जैसे लोगों का अनुभव भी शामिल है। उन्होंने किताब को जनादेश का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि बाकी पार्टियों के लिए सबका साथ का मतलब परिवारवाद है लेकिन भाजपा के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का मतलब सुशासन है और सुशासन को चलाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से सिखने के लिए बहुत कुछ इस किताब में बताया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण एवं जनकल्याण के अनेकों कार्यों में कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछली सरकारों में विकास फाइलों में अटका रहता था लेकिन आज प्रत्यक्ष रुप से इस विकास को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी@20 का मतलब बताते हुए कहा कि मोदी का मतलब कर्तव्यनिष्ठा, संकल्प, किसान, गरीब कल्याण, ईमानदारी, आशा, देश की सुरक्षा, देशभक्ति, आयुष्मान भारत, विकास, समावेश, जनभागिदारी, सहित लोगों का विश्वास। आज सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की देन है कि आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी  बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री  विजय गोयल, राज्यसभा सांसद एवं मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद रमेश बिधूड़ी कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.