एमसीडी द्वारा शुरू किए गए इस ऐप के ज़रिए ले सकेंगे ज़रूरी अपडेट

बजाते रहो न्यूज़
एमसीडी  ऐप 311 में डॉग स्टेरेलाइजेशन  मॉड्यूल का शुभारंभ किया गया है। इस माॅड्यूल के तहत कुत्ते के पिकअप से लेकर उसके स्टेरेलाइजेशन की सभी प्रक्रिया को तारीख सहित तस्वीरों के साथ एमसीडी 311 ऐप पर ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा।
डाॅग स्टेरेलाइजेशन मॉड्यूल के अंतर्गत एमसीडी 311 ऐप में कुत्ते की नसबंदी केंद्र पर लेकर जाने , सर्जरी की तारीख और उसके बाद कुत्ते को वापस उसी क्षेत्र में छोड़ना जहां से उसे उठाया गया, इससे सम्बन्धी पूरा ब्यौरा तस्वीरों के साथ ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा।
इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी  ऐप 311 में डॉग स्टेरेलाइजेशन  मॉड्यूल को शुरू करने से डॉग स्टेरेलाइजेशन संबंधी पूरा आंकडा आॅनलाइन उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि कई बार हमें शिकायत मिलती है कि हमारी फील्ड टीमों द्वारा कुछ पड़ोस से आवारा कुत्तों को उठाया जा रहा है, लेकिन न्यूटियरिंग सर्जरी के बाद उसी इलाके में वापस नहीं छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवारा कुत्तों की नसबंदी की निगरानी करेगा।
साथ ही यह  सुनिश्चित करेगा कि सर्जरी के बाद जानवरों को उसी जगह छोड़ा जाये जहाँ से उठाया गया है। इस प्रकार की शिकायतों का निपटान करने में यह डॉग स्टेरेलाइजेशन मॉड्यूल विशेष रूप से सहायक होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.