बड़ी खबर MCD: 10 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों दबोचा गया निगम का ये 54 साल का कर्मचारी, एफआईआर दर्ज

बजाते रहो न्यूज़, श्रावणी मिश्रा भूपति

एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी)  ने दिल्ली नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। एंटी करप्शन ब्रांच ने बीते 24 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।

एसीबी ने बताया कि यह मामला साउथ जोन के आर के पुरम इलाके से जुड़ा है जहां फुटपाथ पर चार पहिए की रिपेयरिंग करने वाले एक मैकेनिक ने एमसीडी में कार्यरत एलडीसी विनोद कुमार (54वर्ष) के खिलाफ एसीबी में शिकायत दी थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि विनोद कुमार और एक बेलदार द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है और  हर महीने 10000 रिश्वत देने की मांग की गई है। यदि वह यह रकम नहीं देता है तो उसे फुटपाथ पर दुकान नहीं चलाने की धमकी उनके द्वारा दी गई है।

इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए एसीबी  हरकत में आ गई  और विनोद कुमार को 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया । एसीबी ने बताया कि विनोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।साथ ही विनोद कुमार के साथ जो दूसरा कर्मचारी इस काम मे लिप्त था उसके खिलाफ भी जांच पड़ताल जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.