MCD बड़ी खबर : निगम के इस विभाग के 66 कर्मचारियों की हो गई परमानेंट छुट्टी ,प्रशासन ने दिखाया बाहर का रास्ता

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 66 कर्मचारियों के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई*

दिल्ली नगर निगम ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 66 दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए आज उन्हें कार्यभार से मुक्त करने संबंधी अनुमति प्रदान की।

यह सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारी नजफगढ़ क्षेत्र में कार्यरत थे। इन सभी कर्मचारियों को निगम की तरफ से कई बार कार्यभार संभालने हेतु नोटिस जारी किए गए किंतु उन्होंने इसका न तो कोई जवाब दिया तथा न ही अपना कार्यभार संभालने आए। इनमें से कुछ कर्मचारी 2016 से ही अनुपस्थित चल रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj kumar Bidla says

    नजफगढ़ DEMS अधिकारीयो ने चोरी छिपे कितने सफाई कर्मचारी नवनियुक्त किये ये उच्च अधिकारीयो को नही बताया,बताया भी जाये तो भी कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी हिस्सा सब में जो बटा है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.