MCD के हिंदूराव अस्पताल की गिरी दीवार तो जवाब आया केजरीवाल सरकार नहीं दे रही मरम्मत के पैसे

बजाते रहो न्यूज़ ,सुष्मिता मिश्रा

दिल्ली नगर निगम के अधीन हिंदूराव अस्पताल की जर्जर दीवार आज अचानक की गिर गई।गनीमत है कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

इस पूरे मामले पर निगम प्रशासन ने आज जवाब जारी किया है।जिसमें लिखा है कि दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार से कैपिटल हैड के अंतर्गत 2 साल से समय पर भुगतान न होने के कारण स्वास्थ्य संस्थानों के रखरखाव संबंधी कार्य बाधित हो रहा है।

दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार के द्वारा कैपिटल हैड के अंतर्गत पिछले 2 साल से समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। कैपिटल हैड के अंतर्गत प्राप्त राशि का इस्तेमाल अस्पताल परिसरों के रखरखाव एवं मरम्मत संबंधी कार्यों के लिए खर्च किया जाता है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस राशि का भुगतान दिल्ली नगर निगम को समय पर न होने के कारण,निगम आवश्यकता अनुसार अस्पतालों के मरम्मत एवं रखरखाव संबंधी कार्यों को कर पाने में असमर्थ है। दिल्ली नगर निगम अपने सीमित राजस्व से रखरखाव संबंधी कार्य कर रहा है ऐसे में अगर निगम को दिल्ली सरकार से दो साल से लंबित सहायता प्राप्त हो जाती है तो निगम को इन कार्यों के निर्वहन में सुगमता होगी। निगम आशा करता है कि दिल्ली सरकार जनता की भलाई के लिए संवेदनशील रवैया अपनाते हुए जल्द ही देय राशि का भुगतान कर देगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.