आप नेता दुर्गेश पाठक ने लगाए निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप तो जवाब में बोले भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर…दुर्गेश पाठक यदि पढ़े लिखे होते तो…

बजाते रहो न्यूज़ , सुष्मिता मिश्रा

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है या तो विधायक दुर्गेश पाठक सहित आम आदमी पार्टी नेता अशिक्षित हैं या फिर झूठ फैलाना ही इनका राजनीतिक ध्येय बना गया।

असल मे आज एक पत्रकार वार्ता में दुर्गेश पाठक ने एक कागज हिलाते हुऐ तत्कालीन उत्तरी नगर निगम पर घोटाले का आरोप लगाया। पाठक ने कहा की दो वर्ष पूर्व भलस्वा लैंडफिल साइट से कूडे के निस्तारण से निकली मिट्टी के उठवाने के लिये 3200 रूपये प्रति मैट्रिक टन दिया जाता था जिस कांट्रेक्ट को तब के उत्तरी नगर निगम ने इसलिए रद्द कर दिया गया था क्योंकि ठेकेदार ट्रक मे जी.पी.एस. लगवाने को तैयार नही हुआ और अब उसी काम के मात्र 400 रूपए मैट्रिक टन दिये जाते है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की असल में भलस्वा लैंडफिल साइट से कूड़ा मिट्टी उठा कर सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में निस्तारित किया जाता है और उन्हे उठाने वाले ट्रकों को मिट्टी डालने वाले स्थान की दूरी के अनुसार प्रति मैट्रिक टन के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

इस भुगतान से तत्कालीन उत्तरी नगर निगम ने जी.पी.एस. को यह सुनिश्चित करने के लियें जोड़ा था ताकि यह सुनिश्चित हो की ठेकेदार सही जगह मिट्टी डाले और जी.पी.एस. ना लगाने पर खुद नगर निगम ने ठेकेदार कम्पनी पर कार्रवाई की थी।

2020 में ठेकेदार के ट्रक बहुत लम्बी दूरी पर जा कर मिट्टी डालते थे जबकि आज दिल्ली के काफी नजदीक मिट्टी डालते है और यही कारण है की अब भुगतान की दर भी काफी घट गई है।

ऐसा प्रतीत होता है की दुर्गेश पाठक एवं उनके साथी या तो कागज पढ़ना नही जानते या कागज दिखा कर झूठ फैलाने के माहिर हैं और आज फिर उन्होने यही झूठा हथकंडा अपनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.