MCD अबतक की सबसे बड़ी खबर : स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी…..

बजाते रहो न्यूज़

एकीकृत दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार को एक और बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है जिसमें अश्विनी कुमार दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर होने के साथ-साथ दिल्ली सरकार के इस बड़े विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें अश्विनी कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम, दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस आदेश के बाद अश्विनी कुमार स्पेशल ऑफिसर दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम ,दिल्ली सरकार की भी जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि इससे पहले भी अश्विनी कुमार दिल्ली सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं । अश्विनी कुमार को एक तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर देखा जाता है।हमेशा से नियम और कानून में बंधकर काम करने वाले 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार बिना जांचे परखे किसी भी काम को आगे नहीं बढाते।ऐसे में आने वाले समय मे केजरीवाल सरकार और नौकरशाही के बीच अनबन जैसी स्तिथि देखी जा सकती है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.