Mcd कर्मचारियों के इन तीन बड़े मुद्दों पर एलजी विनय सक्सेना से मुलाकात

बजाते रहो न्यूज़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की लम्बित एवं ज्वलंतशील समस्यायों को लेकर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ ।

आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि आज उपराज्यपाल वी के सक्सेना के समक्ष केवल तीन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सबसे पहले विभिन्न विभागों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य सभी सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों में ठेकेदारी पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी जो बेहद परेशान है , जिनके लिए दिल्ली सरकार ने पहले ही अपनी केबिनेट निर्णय के अनुसार 80% प्रतिशत पुराने कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा परन्तु कहीँ न कहीं बड़े बड़े ठेकेदार /कंपनियां उपराज्यपाल की रजामंदी का हवाला देकर टाल मटोल करते थे, परन्तु अब उपराज्यपाल ने भी अपनी मंजूर देने का आश्वाशन दिया है जिससे ठेकेदारी पर कार्य कर रहे पीड़ित कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी।

दूसरे मामले में हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज लाइब्रेरी में कार्य कर रहे कर्मचारी जिन्हें पिछले 19 महीनों से वेतन नही मिल रहा । उपराज्यपाल ने असंतोष प्रकट करते हुए इस गम्भीर मामले को हल करने का भरोसा जताया है ।

तीसरे और अंतिम मुद्दे पर प्रत्येक महीने दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के समक्ष निगम के कमिश्नर और 12 जोनों के डिप्टी कमिश्नरों(उपायुक्तों) से बैठक होनी सुनिश्चित की जाएगी ताकि दिल्ली नगर निगम निगम में कर्मचारियों के हक में किये गए फैसलों को रिव्यू करके अमली जामा पहनाया जा सके जिससे क्षेत्रीय स्तर पर जो भी समस्यायें हैं उनका भी विधिवत निपटारा हो सकेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.