पूर्व महापौर  जय प्रकाश ने नि:शुल्क पानी के प्याऊ का किया उद्घाटन

साफ़ पानी मुहैया कराने के लिए प्याऊ लगाया गया है

*पूर्व महापौर  जय प्रकाश ने नि:शुल्क पानी के प्याऊ का किया उद्घाटन*

उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर  जय प्रकाश ने सदर बाज़ार क्षेत्र में पानी के प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सदर बाज़ार क्षेत्र में लोग पीने के पानी की क़िल्लत से जूझ रहे थे जिसको ध्यान में रखते हुए पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह एक नि:शुल्क सुविधा है, जहाँ पर नागरिकों को साफ़ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

 जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में लोग गंदे पीने के पानी की समस्या से परेशान है जिसे देखते हुए क्षेत्र में साफ़ पानी मुहैया कराने के लिए प्याऊ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नागरिक यहाँ से पानी पी भी सकते हैं और पानी भर भी सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के कल्याणकारी कार्यों आगे भी जारी रहेंगे ताकि लोगों को गंदे पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि एक तरफ़ दिल्ली सरकार नागरिकों को पीने का साफ़ पानी भी मुहैया नहीं करवा पा रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के वक़्त लोगों को मुफ़्त और साफ़ पानी मुहैया कराने का वादा किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.