MCD: समझिए स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव का पूरा गुणाभाग आसान शब्दों में…

ऐसे चुने जाएंगे स्थाई समिति के 6 सदस्य..

बजाते रहो न्यूज़, श्रावणी मिश्रा भूपति

आखिर कैसे होता है स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव इसके बारे में बड़े आसान शब्दों में समझिए पूरा गुणा भाग :-

दिल्ली नगर निगम के पार्षदों की कुल संख्या 250  है। इनमें से 105 है भाजपा के पार्षद तो वही 134 आम आदमी पार्टी के, उधर कांग्रेस की तरफ से कुल 9 पार्षद है और दो निर्दलीय है।

6 जनवरी को होने वाले महापौर और उपमहापौर के चुनाव के अलावा 6 स्थाई समिति के सदस्य भी चुने जाएंगे।

बता दें कि कुल 6 सदस्यों का चुनाव होना है लेकिन उम्मीदवार है 7 जिनमें से आम आदमी पार्टी के 4 उम्मीदवार हैं तो वहीं भाजपा के 3 उम्मीदवार हैं। जिनके लिए वोटिंग कुछ इस प्रकार होगी :-

250 सदस्यों के हिसाब से अगर गणित लगाई जाए तो हर एक सदस्य को जीतने के लिए कुल 36 वोट चाहिए। 36 वोट का हिसाब देखा जाए तो आम आदमी पार्टी को अपने 4 प्रत्याशियों के हिसाब से कुल 144 वोट चाहिए। लेकिन उनके पास केवल 134 ही वोट हैं।ऐसे में 3 सीट आप बिना किसी दिक्कत के निकाल लेगी क्योंकि उसके लिए कुल 108 वोट चाहिए जो “आप” के पास है। लेकिन चौथे प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए 10 वोट कम पड़ेंगे जहां आप को दिक्कत हो सकती है।

अब आइये एक नज़र बीजेपी पर डालते है।बीजेपी के कुल 3 प्रत्याशी है जिनके लिए 36 वोट प्रति उम्मीदवार के हिसाब से भाजपा को टोटल 108 वोट चाहिए।इस संख्या के हिसाब से 2 सीट तो भाजपा की आसानी से निकल जायेगी और तीसरे के लिए केवल 3 वोट चाहिए जो आप के मुकाबले ये छोटी संख्या है।ऐसे में भाजपा की तीसरी सीट निकलने की पूरी संभावना है।

उधर कांग्रेस और निर्दलीय के वोट कुल 11 हैं।ऐसे में उनका वोट छठे प्रत्याशी को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाएगा।लेकिन यदि वे चुनाव में हिस्सा न लेते हुए वॉकआउट कर जाते हैं तो फिर 250 की जगह 239 की संख्या का हिसाब बिठाते हुए दोबारा से गणित बिठाई जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.