MCD: भाजपा विधायक का सफाईकर्मी की पिटाई करना उन्हें पड़ गया भारी.. एमसीडी प्रशासन पहुंचा थाने

बजाते रहो न्यूज़ 

लक्ष्मीनगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा द्वारा एक सफाईकर्मचारी की ड्यूटी के दौरान पिटाई करना विधायक को पड़ गया भारी। विधायक के खिलाफ एमसीडी प्रशासन ने डीसीपी के नाम एक चिट्ठी लिखकर तुरंत विधायक और साथ मे संलिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

       

चिट्ठी में लिखा है कि वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा के गुंडे द्वारा निगम के सफाई कर्मचारी को पीटा जा रहा है।इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए सभी दोषियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।