|
बजाते रहो न्यूज़,
मेयर ,डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव की फाइनल डेट आ गई है। अभीतक यही जानकारी मिल रही थी कि 30 जनवरी को मेयर चुनाव कराया जाएगा ।
जानकारी मिली है कि अब ये चुनाव 30 की जगह 24 जनवरी को कराया जाएगा। चुनाव का कार्यक्रम एमसीडी ,सिविक सेन्टर ए ब्लॉक स्थित अरुण आसफ अली सभागार में होगा।
मिली जानकारी के अनुसार निगम ने 30 जनवरी का प्रस्ताव दिया था। वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 30 की जगह 24 जनवरी का प्रस्ताव दिया था । एलजी ने उसकी मंजूरी दे दी है।
बता दें कि महापौर- उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का होना है चुनाव ।लेकिन 6 जनवरी को हंगामे के चलते नहीं हो पाया था चुनाव ।
निगम प्रशासन से आग्रह सफाई कर्मचारी की वेतन भुगतान करायें…सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मियों को प्रताड़ित करने के नये बहाने बनाने पर विराम लगायें !