सोशल मीडिया पर गाली दे रहे शख्स के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आई एक्शन में..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा भारतीय क्रिकेटरों विराट कोहली और एम एस धोनी की बेटियों के लिए आपत्तिजनक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

आयोग ने इन क्रिकेटरों की 2 साल और 7 साल की बेटियों को अपमानित करने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्टों का स्वत: संज्ञान लिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर ये पोस्ट अश्लील, महिला विरोधी और छोटी बच्चियों और उनकी माँओं के प्रति बेहद अपमानजनक थे।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट द्वारा आयोग को सूचित किया गया है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में आईटी एक्ट की धारा 67बी (डी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने आयोग को सूचित किया है कि मामले में आवश्यक विवरण प्रदान करने के लिए ‘ट्विटर’ को नोटिस भेजा गया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह अच्छी बात है कि दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। कुछ लोग भारतीय क्रिकेटरों की छोटी बच्चियों और पत्नियों के खिलाफ अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर किसी को क्रिकेटर पसंद नहीं है तो उन्हें उनकी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया? मुझे उम्मीद है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी छोटे बच्चों को सोशल मीडिया पर गाली या ट्रोल न करे।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.