MCD Breaking : मेयर चुनाव को लेकर उठ गई ये बड़ी डिमांड

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम सदन की शपथ ग्रहण बैठक के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी  सत्या शर्मा का ध्यान 6 जनवरी की बैठक में हुये हंगामे एवं हिंसा की ओर आकृष्ट करते हुये कहा है कि उस दिन हुई हिंसा का मुख्य कारण था आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा अपने पार्षदों को उकसाना।

भाजपा प्रवक्ता ने पीठासीन अधिकारी से कहा है कि वह नियमों का अध्ययन कर यदि संभव हो तो निगम की 24 जनवरी की बैठक के दौरान सभाकक्ष में शपथ ग्रहण के समय केवल एल्डरमैन एवं पार्षदों को प्रवेश दें। सांसदों एवं विधायकों को प्रवेश महापौर चुनाव के समय ही दिया जाये।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नगर निगम सदन में प्रत्यक्ष रूप से सबसे बड़ी पार्टी है पर 6 जनवरी को जिस तरह आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हिंसा कराई उससे साफ लगता है कि उन्हें अपनी बहुमत संख्या पर विश्वास नहीं था और इसलिये उन्होंने सदन की कार्यवाही बाधित कर महापौर चुनाव को टाला।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar bidla says

    आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य केवल कांग्रेस की ही उपजी हुई खत पतवार है जो हिंसक हो रही है….जल्द अंकुश नही लगता तो देश के लिए घातक सीध होंगी ये नटवरलाल की आम आदमी पार्टी

Leave A Reply

Your email address will not be published.