गणतंत्र दिवस के मौके पर भी केजरीवाल का एलजी पर वार रहा बरकरार

Bajateyraho news

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा* ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गणतंत्र दिवस के औपचारिक अभिभाषण का दुरुपयोग केंद्र सरकार पर राजनीति से प्रेरित टीका-टिप्पणी करने एवं उपराज्यपाल से टकराव बढ़ाने के लिए किया।

 सचदेवा ने कहा है कि पिछले आठ सालों से लगातार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल से सत्ता संघर्ष में उलझे हुए हैं पर आज उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के मंच से भी उपराज्यपाल को लेकर टिपण्णी कर साबित कर दिया कि वह कल भी अराजक थे, आज भी अराजक हैं और कल भी अराजक ही रहेंगे।

 वीरेन्द्र सचदेव ने कहा है कि यह खेद का विषय है कि चीन द्वारा भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर अतिक्रमण से लेकर चीन से व्यापार तक पर टिपण्णी करने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज तक चीन से टक्कर ले रही भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए दो शब्द भी कभी नहीं कहे, हां सेना को हतोत्साहित करने के लिए उससे उसके पराक्रम के सबूत जरुर मांगे हैं।

सचदेव ने कहा है कि इसी तरह खाने-पीने की चीजों पर जी.एस.टी. के मुद्दे को उठाने का भी मंच गणतंत्र दिवस समारोह नहीं होना चाहिए था, दिल्ली सरकार चाहे तो इस मुद्दे को जी.एस.टी काउंसिल की बैठक में भी उठा सकती है या फिर एक पहल करते हुए खाने-पीने की चीजों पर लगने वाली जी.एस.टी. का दिल्ली सरकार का आधा हिस्सा माफ कर सकती है।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल समस्या खड़ी करना जानते हैं, समाधान से उनका कोई सरोकार नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.