दिल्ली सरकार ब्रेकिंग: मुफ्त बिजली को लेकर हुआ है बड़ा खुलासा… सरकार ने सब्सिडी के नाम पर जनता से करोड़ों…
बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कहती रही है कि पावर डिस्कॉम में साझीदार दिल्ली सरकार एवं निजी बिजली कम्पनियों के बीच सांठ-गांठ चल रही है और अब यह प्रमाणित भी हो रहा है।
इसी सांठ-गांठ के चलते दिल्ली सरकार निजी बिजली कम्पनियों एक बड़ी सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाने के साथ ही अनुचित रूप से उपभोक्ताओं के बिलों में सरचार्ज आदि लगा कर भी आम जनता से सैकड़ों करोड़ रूपये एकत्र करवाती रही है।
भाजपा लगातार कहती रही है कि यह एक बड़ा सुनियोजित घोटाला है जिससे आम आदमी पार्टी को किक बैक राशि मिलती है और इसी घोटाले को दबाये रखने के लिये सभी पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ कर अरविंद केजरीवाल सरकार ने सरकारी अधिकारियों की बजाये अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पावर डिस्कॉम के बोर्ड में डायरेक्टर नामांकित किया हुआ है।
आज उपराज्यपाल महोदय के द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जैस्मीन शाह एवं नवीन गुप्ता को पावर डिस्कॉम बोर्ड से बर्खास्त करने का भाजपा स्वागत करती है। हम मानते हैं कि जैस्मीन शाह एवं आम आदमी पार्टी के धन कुबेर एन. डी. गुप्ता के पुत्र नवीन गुप्ता आदि को पावर डिस्कॉम से हटाया जाना काफी नहीं है और इनके डायरेक्टर रहते हुए निजी कम्पनियों को कितना लाभ हुआ उसकी सी.बी.आई. के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
आज मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल जवाबदेह है कि आखिर जैस्मीन शाह, नवीन गुप्ता सहित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पावर डिस्कॉम मे डायरेक्टर क्यों बनाया था जिसके चलते पावर डिस्कॉम में सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों को डायरेक्टर बनाने की प्रथा को भी तोड़ा गया।