MCD बड़ी खबर : इस बड़ी वजह से आयुक्त ज्ञानेश भारती फंसे बड़ी फजीहत में….

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती के नाम आया है एक बड़ा आदेश।आदेश के तहत उन्हें 17 मार्च को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में पेश होने को कहा गया है।

असल में मामला दिल्ली के वसंत कुंज से जुड़ा है।जहां अभी कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों ने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था।दोनों बच्चों में से एक की उम्र 5 व दूसरे की 7 साल बताई जा रही है। इस बात की गंभीरता को समझते हुए आयोग ने आयुक्त को 17 मार्च दोपहर 3 बजे एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा है।

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए  भाजपा के प्रवक्ता  प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उनका ध्यान दिल्ली में बढ़ते हुए स्ट्रीट डॉग की समस्या की ओर आकृष्ट कर मांग की है कि नगर निगम दिल्ली के बाहरी इलाको में डॉग कॉम्पलेक्स बनाए और तुरंत दिल्ली की गलियों से इन खतरनाक स्ट्रीट डॉग को पकड़कर वहां रखे। इसी के साथ स्ट्रीट डॉग की आबादी आगे ना बढ़े इसके लिए विशेष स्टरलाइजेशन अभियान भी चलाया जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.