MCD : खबरदार !! रिटायरमेंट के वक़्त ये बदमाशी कही आपके साथ भी तो नहीं हुई….

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम से सेवानिवृत्त लेने के समय शाषण व प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रही गड़बड़ी होने की खबर सामने आई है।ताज़ा मामला निगम के उद्यान विभाग से जुड़ा सामने आया है।

संबंधित विभाग के विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक दिल्ली नगर निगम उधान विभाग के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय उनके लाभांशो की जानकारी देने में गड़बड़ी की जा रही है। 

ऐसी ही घटना है शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में रिटायर हुए एक कर्मचारी से जुड़ी सामने आई है।उद्यान विभाग में लगभग 34 सालों से सेवा दे रहा ये कर्मचारी बीते शनिवार को रिटायर हुआ। उसके रिटायरमेंट समारोह में जो कागजत कार्यालय की ओर से भेजे गए वे संबंधित विभाग की कार्ययशैली पर कई सवाल उठा रहे है।

बता दें कि संबंधित विभाग द्वारा भेजी गई कॉपी पर कर्मचारी के लाभांश को लेकर दी गई जानकारी पर किसी भी सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था।  जिससे ये साफ है कि जो जानकारी दी गई है उसमें कोई सत्यता नहीं। सूत्र के मुताबिक ये गड़बड़ी कई सालों से जारी है।

निगम सूत्र बताते है कि इसी विषय को लेकर कर्मचारियों की लगातार अधिकारियों से शिकायत रही है कि यदि लाभांश का भुगतान  समय से नहीं हो रहा तो कम से कम उससे जुड़ी जानकारी तो सही प्रकार से उपलब्ध कराई जाए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar bidla says

    DEMS विभाग में तो सब हिसाब-किताब ही रिटायरमेट के बाद बनता है कर्मचारी को रिटायरमेट दिनांक के अलावा कोई अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी नही होती ना ही करवायी जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.