MCD : मेयर शैली ओबरॉय ने इस गंभीर मुद्दे पर की हाई लेवल बैठक

बजाते रहो न्यूज़

*मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मानसून की तैयारियों को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक*

*- उन सभी संवेदनशील स्थलों की पहचान की जाए, जहां मानसून में अक्सर जलभराव होता है- डॉ शैली ओबरॉय*

*- रानीखेड़ा, बक्करवाला, नजफगढ़, नरेला, महरौली आदि क्षेत्रों में अपेक्षाकृत अधिक जलभराव होता है, ऐसे स्थलों के लिए विशेष योजना बनायी जाए- डॉ शैली ओबरॉय*

*- नालों की सफाई और जलभराव को रोकने के लिए प्रत्येक माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 12 मई, 2023*

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मानसून को लेकर दिल्ली नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मॉनसून के दौरान जलभराव ना हो और नागरिकों को असुविधा ना हो। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय से पहले ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर स्थित मुख्यालय में आज मानसून को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी 12 जोन के अधिकारियों के साथ विस्तृत प्लान पर भी चर्चा की और नालों से गाद निकालने के कार्य की समीक्षा भी की।

बैठक में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि उन सभी संवेदनशील स्थलों की पहचान की जाए, जहां अक्सर जलभराव होता है। रानीखेड़ा क्षेत्र, बक्करवाला, नजफगढ़, नरेला और महरौली क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक जलभराव होता है। उन स्थलों के लिए विशेष योजना बनायी जाए। मानसून के दौरान जलभराव ना हो। योजना के मुताबिक नालों से गाद निकालने का कार्य पूरा कर लिया जाए।

*एक माह में दो बार होगी समीक्षा बैठक*

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि नालों की सफाई और जलभराव को रोकने के लिए प्रत्येक माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। पीडब्ल्यूडी, डीडीए और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। दिल्ली में मानसून के दौरान सड़कों को जलमग्न होने से रोकें।

*नालों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से किया जा रहा*

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि निगम के पास करीब 40 सक्शन कम जेटिंग, मशीनें, पंप-सेट, सुपर सकर मशीनें आदि उपलब्ध हैं। नालों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसे लक्ष्य से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि मॉनसून के दौरान जलभराव ना हो और नागरिकों को असुविधा ना हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.