MCD: निगम के उपायुक्तों को लेकर आया मेयर का बयान..

बजाते रहो न्यूज़

*डीसी के कामों में नहीं कर रहे कोई हस्तक्षेप, सिर्फ जनता के मुद्दों का रखा जाए ख्याल- डॉ शैली ओबरॉय*

*- एमसीडी उपायुक्तों के कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर मेयर ने कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए*

*- इस निर्देश के संबंध में भाजपा बेवजह झूठ फैला रही है, हमें राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए काम करने की जरूरत है- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 10 जून, 2023*

दिल्ली नगर निगम के उपायुक्तों के कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। उपायुक्तों को जन समस्या संबंधी कार्यों को पार्षदों के साथ तालमेल बिठाकर करने के लिए कहा गया है, ताकि जनता के मुद्दों को ठीक से सुलझाया जा सके।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि उपायुक्तों के अधिकारों के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। सिर्फ संवाद कायम करते हुए तालमेल के साथ काम करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश एमसीडी के कार्य को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए दिए गए हैं। इससे अधिकारियों और पार्षदों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। दिल्ली वासियों के एमसीडी से संबंधित कार्य आसानी से हो सकेंगे। डीसी, पार्षद और अन्य अधिकारी जिम्मेदारी से कार्यों को कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस निर्देश के संबंध में भाजपा बेवजह झूठ फैला रही है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए काम करने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब अधिकारी और चुने हुए जन प्रतिनिधि आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.