MCD Breaking : निगम के बड़े अधिकारियों के खिलाफ महापौर का फरमान..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में दो प्रमुख निर्णय लिए गए हैं जिसमें एक निर्णय उपायुक्तों से संबंधित है जिसमें कहा गया है कि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति के बिना कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकता।

इसपर दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता  प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अभी कल दिल्ली नगर निगम की बैठक में अपने दो गलत निर्णयों को वापस लेने के बाद नगर निगम की अनुभवहीन महापौर डॉ. शैली ऑबराय ने आज फिर निगम उपायुक्तों को लेकर एक असंवैधानिक परिपत्र जारी किया है।

भाजपा नेताओं ने कहा है कि निगम एक्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति के बिना कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकता।

दोनों नेताओं ने कहा है कि नगर निगम एक्ट में अधिकारियों के प्रशासनिक अधिकार बिलकुल स्पष्ट है और महापौर का यह परिपत्र साफ दर्शाता है कि अधिकारी सत्ताधारी दल के पार्षदों की अनैतिक सिफारिशें नहीं मान रहे हैं और इसीलिये अधिकारियों को डराने के लिये यह परिपत्र निकाला गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.