MCD: दिल्लीवालों के लिए मेयर ने की है बड़ी घोषणा कहा इस समस्या से तुरंत मिलने जा रहा है छुटकारा..

बजाते रहो न्यूज़

*दिल्ली वासियों को आवारा जानवरों और पेड़ों की छंटाई की समस्या से मिलेगा छुटकारा*

*- मेयर ने 12 प्रूनिंग मशीनों और 4 पशु पकड़ने की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई*

*- प्रत्येक जोन को एक-एक प्रूनिंग मशीन दी गई है, अब पेड़ों की छंटाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी- डॉ शैली ओबरॉय*

*- आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम किया जा रहा है, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी पत्र लिखा है- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 12 जून, 2023*

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने दिल्ली वासियों को आज प्रूनिंग मशीनें और 4 पशु पकड़ने वाली अत्याधुनिक गाड़ियों की सौगात दी है। इनकी मदद से लोगों को जल्द आवारा जानवरों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा पेड़ों की छंटाई संबंधी समस्या से भी मुक्ति मिल सकेगी। मेयर ने कहा कि प्रत्येक जोन को एक-एक प्रूनिंग मशीन दी गई है। अब पेड़ों की छंटाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी पत्र लिखा है।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने विशाल हरित आवरण को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 12 प्रूनिंग मशीनों और 4 पशु पकड़ने वाली गाड़ियों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक जोन को एक व्हीकल माउंटेड प्रूनिंग मशीन मिल गई है। इससे वार्डों में पेड़ों की छंटाई संबंधी दिक्कत खत्म हो जाएगी। मानसून से पहले ही पेड़ों की छंटाई हो सकेगी। वहीं दिल्ली में आवारा पशुओं से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए 4 पशु पकड़ने वाली गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई। इसके बाद राजधानी में कहीं से भी आवारा जानवरों की शिकायत मिलेगी तो तत्काल उन्हें पकड़ा जा सकेगा। इससे दिल्ली वासियों को आवारा जानवरों की समस्या से निजात मिल सकेगी।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत एमसीडी में काम हो रहे हैं। एमसीडी क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई एक बड़ी समस्या बनती जा रही थी। लेकिन अब प्रत्येक जोन को एक प्रूनिंग मशीन दी गई है। अब पेड़ों की छंटाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों की समस्या से लोगों को निजात दिला रहे हैं। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि आवारा जानवरों को भी दिक्कत न हो। आवारा जानवरों को पकड़ने वाले एनजीओ के साथ जल्द एक और बैठक की जाएगी। इसमें दिल्ली की सड़कों को आवारा जानवरों से मुक्त करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी पत्र लिखा है।

*अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं मशीनें*

प्रूनिंग मशीनें बेहद हीं अत्याधुनिक हैं। टेलीस्कोपिक बूम तंत्र से लैस ये मशीनें, ऊंचे पेड़ों और शाखाओं तक पहुंचने में सक्षम हैं। पेड़ों की छंटाई, ट्रिमिंग और आकार देने के लिए एक कुशल और सुरक्षित सुविधा प्रदान करती हैं। वहीं कैटल कैचर वाहनों में हाइड्रॉलिक संचालित प्लेटफॉर्म हैं और सीएनजी ईंधन पर चलती हैं। इन गाड़ियों का उद्देश्य न केवल पकड़ने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है बल्कि जानवरों के प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता को समाप्त करना है। इस दौरान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, सदन के नेता मुकेश गोयल, आयुक्त ज्ञानेश भारती,‌अतिरिक्त आयुक्त साक्षी मित्तल, विकास त्रिपाठी, डॉ आलोक सिंह और पशु चिकित्सा सेवा विभाग के निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह सहित एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar Bidla says

    इन सबके लिए पैसा है जो लाख कोशिश करो राजनीती इसे कभी पनपने नही देगी….अवारा जानवरों को पकङते ही पार्षद और खुद मेयर साहिबा छुङवाती दिखायी देगी !
    मेयर साहिबा कृपया सफाई कर्मचारी से किये वायदो पर भी संज्ञान ले लो जी

Leave A Reply

Your email address will not be published.