MCD सरकार का साफ निर्देश..यदि ये काम टाइम से नहीं हुआ तो..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के नेता सदन मुकेश गोयल ने मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ आज वार्ड 69 कमला नगर की कोल्हापुर रोड पर “सफाई अभियान” का निरीक्षण किया। अधिकारियों को अभियान, सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान नेता सदन मुकेश गोयल कमला नगर मार्केट के व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनकर निगम कर्मचारियों को समय बद्ध तरीके से वार्ड 69 में साफ – सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों एवं निवासियों को अधिक से अधिक संख्या में “अब दिल्ली होगी साफ अभियान” में भागीदार बनने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को देश का सबसे साफ और सुंदर शहर बनाने का अभियान चल रहा है। एक साल के भीतर दिल्ली का कौना-कौना साफ हो जाएगा। सफाई अभियान की की स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि मेयर, डिप्टी मेयर, नेता सदन, मंत्री, विधायक और पार्षद ग्राउंड जीरो पर सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक काम कर रहे हैं। एमसीडी की 311 एप के जरिए हर शिकायत की निपटारा किया जा रहा है। 311 ऐप पर आने वाली शिकायतों को लेकर हर सप्ताह डीसी के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। इसमें कितनी शिकायतें दूर हुईं और कितनी बची हैं, इसको लेकर रिपोर्ट ली जाती है। एमसीडी 311 ऐप पर आने वाली सफाई संबंधी 90 फीसदी शिकायतों का हल तत्काल किया जा रहा है। इसका फोटो भी कर्मचारी-अधिकारी अपलोड कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.