MCD : फिर एक वार्ड एएसआई पर गिरी गाज..महापौर मैडम ने किया गेट आउट तो बोली भाजपा निलंबन से ….

बजाते रहो भारत न्यूज़

बीते सोमवार को दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने जनकपुरी दक्षिण वार्ड का निरीक्षण किया।जानकारी मिली कि इलाके में सड़क के किनारे कूड़ा मालवा और भवन निर्माण सामग्री देख कर मेयर भड़क गई।बस क्या था उन्होंने मौके पर ही वार्ड के सहायक सफाई निरीक्षक यशपाल को निलंबित कर दिया।

महापौर ने उसी वक्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कूड़ा और मालवा को उठाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों सड़कों पर कूड़ा व मालवा डालने पर सख्त कार्रवाई हो और चालान काटा जाए ।

इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की सफाई के नाम पर ओचक दौरे महापौर डा. शैली ओबरॉय का खबरों में बने रहने का प्रयास है। उनके द्वारा सहायक सफाई निरीक्षक का निलंबन अनुचित है। महापौर यह समझें की निगम मे यदि सफाई व्यवस्था सुधारनी है तो किसी के निलंबन से बात नही बनेगी बल्कि उन्हे सफाई कर्मियों की 100% हाजिरी एवं काम सुनिश्चित करने के साथ ही रोजाना क्षेत्रीय सफाई अधिक्षक एवं उपायुक्त को कम से कम दो वार्ड के निरिक्षण को भेजना होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.