5000 सफाईकर्मियों के पक्के होने के दावे हो गए फुस्स.. क्योंकि आयुक्त ने भरी सभा में बता दी असली बात…

बजाते रहो भारत न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आयुक्त ज्ञानेश भारती द्वारा इस बार प्रस्तुत किए गए बजट में कुछ भी नया नहीं है, गत वर्ष के बजट को ही नया रूप देकर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की मेयर ये कह रही है कि नागरिकों से पूछकर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा तो मैं आम आदमी पार्टी की मेयर से पूछना चाहता हूँ कि नागरिकों द्वारा चुने गए पार्षद क्या करेंगे?

           

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ़ बड़ी बड़ी बातें व झूठा दिखावा करती है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने यह झूठ बोला था 5000 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का किया गया है, मगर आयुक्त के बजट में मात्र 483 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही गई है। इससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार नागरिकों व कर्मचारियों की आँख में धूल झोंकने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि सफ़ाई कर्मचारियों के एरियर की बात भी बजट में कहीं नहीं की गई है।

         

उन्होंने बताया कि एक तरफ़ आम आदमी पार्टी में कहती है कि हम दिल्ली को सिंगापूर व लंदन जैसे साफ़ शहर बना देंगे वहीं दूसरी ओर सफ़ाई के बजट में 2.5 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। इससे यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में काफ़ी फ़र्क है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में एक भी नई योजना नहीं लाई गई है जितनी भी योजनाएं अभी चल रही है या पूरी होने वाली है वो सभी भारतीय जनता पार्टी की देन है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.