MCD का पहला बजट तैयार… प्रस्ताव की कॉपी नेता सदन मुकेश गोयल ने सचिव को सौंपी

बजाते रहो भारत न्यूज़

*निगम बजट को लेकर आप सरकार तैयार, कट मोशन प्रस्ताव की कॉपी नेता सदन मुकेश गोयल ने सचिव को सौंपी*

*- आम आदमी पार्टी का पहला बजट सेनिटेशन और इंफ्रास्ट्रक्टर पर केंद्रित होगा, दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाया जाएगा- मुकेश गोयल*

*- सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है, इसकी झलक निगम के बजट में भी देखने को मिलेगी- मुकेश गोयल*

*नई दिल्ली, 01 फरवरी, 2023*

दिल्ली नगर निगम के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार का बजट साफ सफाई और इंफ्रास्ट्रक्टर पर केंद्रित होगा। निगमायुक्त की तरफ से सदन में पेश किए गए बजट में संशोधन कर नेता सदन मुकेश गोयल ने कट मोशन प्रस्ताव आज निगम सचिव को सौंप दिए हैं। इस दौरान पार्षद प्रेम चौहान, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार चड्ढा, रविंद्र भारद्वाज, मोहिनी मौजूद रहीं।
नेता सदन मुकेश गोयल ने आज आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ सिविक सेंटर में बैठक की। इसमें पार्षदों की तरफ से नेता सदन को कट मोशन प्रस्ताव सौंपे गए, जिन्हें निगम सचिव को सौंप दिया गया है। कट मोशन प्रस्ताव सौंपने के बाद नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। इसकी झलक आम आदमी पार्टी के निगम के पहले बजट में भी देखने को मिलेगी। पिछले 15 सालों में जो भाजपा नहीं कर पायी वह कार्य आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है। ऐसे कार्यों में बजट के बाद और तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम का बजट आम आदमी का बजट होगा। इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा। इसी वजह से आम आदमी पार्टी ने बजट बनाने से पहले आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन सहित आम जनता की राय ली है। उनके सुझावों का बजट में ख्याल रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार का बजट सेनिटेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगा। कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जाएगा और दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.