बजाते रहो भारत न्यूज़
दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दिल्ली में जितने भी कार्यालय हैं वह अपनी जर्जर अवस्था पर रो रहे हैं। परेशान होकर अब दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने ही इस स्थिति की वीडियो बनाकर जारी करना शुरू कर दिया है।
असल में बीते 8 जुलाई की घटना बताई जा रही है कि लंच टाइम के दौरान नगर निगम के कर्मचारी करोल बाग जोन स्थित ऑफिस में भोजन ले रहे थे अचानक ही छत की लेटर का मलवा उनके सिर पर गिरा।
मालवा के गिरने से एक कर्मचारी की पीठ की हड्डी टूट गई।
जैसे ही यह खबर वायरल हुई उसके बाद धीरे-धीरे करके बाकी दूसरे निगम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपने-अपने कार्यालयों की फोटो और वीडियो बनाकर जारी करना शुरू कर दिया।
जिसमें से एक वीडियो शाहदरा साउथ जोन के गाजीपुर मंडी पार्क की है जिसमें बारिश के वक्त लेटर से नल की तरह पानी गिर रहा है। जिससे कार्यालय में रखे सारे सामान भीगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शाहदरा साउथ जोन के गीता कॉलोनी में एक ऑफिस ऐसा भी है जिसकी छत टेंपरेरी बनी हुई है। फोटो में देख सकते हैं कि ऊपर छत का हिस्सा कई जगह से टूटा हुआ है जिससे यह साफ जाहिर होता है की बरसात के समय पानी कमरे में भर जाता होगा।
परेशान कर्मचारी ने बताया कि यह स्थिति आज की नहीं है बल्कि कई सालों से कर्मचारी इस परेशानी को झेलने पर मजबूर हैं।
कई बार उन्होंने इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों से भी की लेकिन आज तक उन्हें हल नहीं मिला।
कई कर्मचारियों ने यह भी बताया कि ऑफिस कि मेंटेनेंस वह खुद के पैसे से ही करते हैं ।