MCD नज़बगढ़ जोन ब्रेकिंग : डेम्स विभाग में ड्यूटी पर अनुपस्थिति के नाम पर हो रही है मोटी कमाई?

 बजाते रहो भारत न्यूज़ ,नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों से जुड़े रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नजफगढ़ जोन से जुड़ा है। संबंधित जोन से जुड़ी जानकारी मिल रही है कि जून व जुलाई के महीने में वार्ड 126 के लगभग 37 सफाई कर्मचारियों को 3 महीने के लिए काम से हटा दिया गया।

कारण बताया जाता है कि यह कर्मचारी सरप्राइज इंस्पेक्शन के समय ड्यूटी पर नहीं पाए गए।लेकिन कुछ ही दिनों बाद 37 में से 21 लोगों को  वापस बहाली कर लिया जाता है।

उन 37 निकाले गए सफाई कर्मचारियों मे से 16 लोग रह जाते है।फिर उन 16 सफाई कर्मचारियों में से 5 को भी वापस इंगेज कर लिया जाता है। अब इनमे से जो 11 बच गए उन्हें रोज़ जोन के चक्कर कटवाए जा रहे हैं।

पीड़ित सफाई कर्मचारियों की माने तो ये खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा खेला जा रहा हैं ।जिसमें पहले सफाईकर्मियों को ड्यूटी पर उपस्थित न होने के बहाने से 3 महीने के लिए निकाला जाता है और वापस बहाली के नाम पर मोटे पैसे ऐंठे जाते हैं।

नाम नहीं उजागर करने के शर्त पर नजफगढ़ जोन के एक पीड़ित सफाईकर्मी ने बताया कि जिन लोगों को वापस बहाल कर दी गया है उनसे दस दस हज़ार रुपये लिए गए जिसका सबूत भी उनके पास है। जिन कर्मचारियों ने पैसे दे दिए उनकी बहाली कर दी गई लेकिन उनमें से 11 कर्मचारियों ने पैसे नहीं दिए जो आज तक दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि इस पूरे भ्रष्टाचार में जोन के डेम्स विभाग के अधिकारी की संलिप्तता हैं। जिन कर्मचारियों से पैसा लिया गया है वह पैसा ऊपर से नीचे तक बांटा जाता है। लेकिन यह बात दिल्ली नगर निगम आयुक्त तक नहीं पहुंच पाती है जिसका फायदा यह जोन लेवल के अधिकारी बराबर उठा रहे हैं।

इस मामले को लेकर बजाते रहो भारत न्यूज़ ने नजफगढ़ जोन के सेनेटरी सुपरीटेंडेंट सुरेंद्र से फ़ोन बात करी तो सुरेंद्र ने बात इधर-उधर घूमते हुए कहा कि 11 कर्मचारियों की फाइल पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें बहाल नहीं किया गया है।

लेकिन यह पूछे जाने पर की 3 महीने के लिए नौकरी से निकाले गए उन 11 कर्मचारियों की बहाली से फाइल का क्या लेना देना तो एस एस सुरेंद्र ने फ़ोन काट दिया। सुरेंद्र के बातचीत करने के तरीके से यह साफ जाहिर हो रहा था कि मामले में कुछ ना कुछ तो गड़बड़ी है ।यही कारण है कि उसने घबराहट में फोन ही काट दिया।

इस पूरे मामले पर बजाते रहो भारत न्यूज़ में नजफगढ़ जोन के डीसी संतोष राय से भी फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.