MCD BIG BREAKING : सेंट्रल जोन के सफाईकर्मी राकेश ने खाया जहर..सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ नोटिस जारी..

SI नानकचंद पर सफाईकर्मियों के साथ बदसलूकी और पैसे ऐंठने का आरोप

बजाते रहो भारत न्यूज़

नई दिल्ली

श्रावणी मिश्रा भूपति

 दिल्ली नगर निगम के डम्स विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें सेंट्रल जोन के Sanitary Inspector (SI) के खिलाफ प्रशासन ने नोटिस जारी कर दी है।

प्रशासन ने सेनेटरी इंस्पेक्टर नानक चंद भारद्वाज के खिलाफ शो कॉज नोटिस भेजा है नानक चंद पर आरोप है कि उसने सफाई कर्मचारी से लगातार बदसलूकी कर रहा था बल्कि हमेशा पैसे की भी डिमांड करता रहता था। प्रशासन ने नानक चंद से 48 घंटे के भीतर जवाब तलब करने का निर्देश जारी किया है।

जानकारी मिली कि सेंट्रल जोन के 6 सफाई कर्मचारियों ने जोन के डीसी के नाम एक शिकायत पत्र भेजी। शिकायत पत्र में लिखा है कि दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 183 में एक महीने पहले एक नया इंस्पेक्टर आया है जिसका नाम नानक चंद भारद्वाज है। जो जाति से पंडित है इसलिए वह हमसे जातिवाद और छुआछूत करता है। और हमें जातिवाद के ऊपर गालियां भी देता है और अगर कोई कर्मचारी काम पर आता है फिर भी उस कर्मचारी की एब्सेंट लगा देता है।

 जो कर्मचारी लगातार अपने काम पर आ रहा है फिर भी कर्मचारी की तनख्वाह कम कर दी जाती है।यही नहीं नानक चंद द्वारा हम कर्मचारियों से रोज-रोज  खाने पीने के लिए खर्च भी मांगता है।

एक कर्मचारी जिनका नाम राकेश है उसने नानक से छुट्टी मांगी तो नानकचंद ने राकेश से एक लाख रूवाये मांगे। पैसे नहीं देने पर नानक ने राकेश को परेशान किया। परेशान राकेश ने जहर पी लिया जिसकी वजह से उसका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है। 

इस पत्र के साथ राकेश की रिपोर्ट भी पेश की जा रही है श्रीमान जी से अनुरोध है कि इन समस्याओं को देखते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.