दिल्लीवालों !! अब बिजली का बिल जीरो करना हुआ आसान बस करना है ये ज़रूरी काम..
बिजली कंपनी और उवभोक्ता की जुगलबंदी
बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली
श्रावणी मिश्रा भूपति
बिजली के मोटे बिल की मार लगातार सह रहे बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर है। दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को दिल्ली में लागू करने के बाद हज़ारों बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के मोटे बिल से राहत मिल रही है।
इस योजना के तहत उवभोक्ताओं को घर के छत पर सोलर पैनल लगाने में सरकार मदद कर रही है।सोलर पैनल लगाने से जो बिजली पैदा होती है उसी के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में छूट मिलती है।
2 किलो वाट से लेकर 6 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने पर सरकार सब्सिडी देती है।जिसमें 2 किलो वाट के सोलर पैनल पर 80000 रुपये की सब्सिडी वहीं 3 किलो वाट से लेकर 6 किलो वाट तक के सोलर पैनल पर 108000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।जिसमे दिल्ली सरकार 30000 देती है बाकी का हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती है।
ये योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के लिए 2024 में ही लाया गया था लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद लागू किया गया।
इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने से जो बिजली पैदा होती है वो ग्रिड के ज़रिए बिजली कंपनी तक पहुंचती है।जितनी यूनिट सोलर पैनल बिजली पैदा कर बिजली कंपनी को भेज रही है उसी के हिसाब से बिजली के बिल में रियायत दी जाती है।
एक तरह से बिजली उपभोक्ता अपने घर मे ही बिजली पैदा तो कर रहा है लेकिन वो बिजली खुद न इस्तेमाल कर के उसके एवज में अपनी बिजली के बिल को कम कर रहा है।अबतक इस योजना का लाभ दिल्ली के 2500 बिजली उपभोक्ता उठा रहे है।