सिटी एसपी जोन की डीसी शशांक आला का बजाते रहो न्यूज़ की पत्रकार से बदसलूकी करना उन्हें पड़ गया महँगा। डीसी को सिटी एसपी जोन से हटाकर करोलबाग जोन भेज दिया गया है।
मालूम हो कि बजाते रहो न्यूज़ के साथ डीसी शशांक आला ने वार्ड कमिटी की बैठक में सवाल पूछे जाने पर हाथापाई की थी।