MCD: इस बार का पगार बढ़े हुए डीए के साथ ….

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपने बढ़े डीए के इंतज़ार में लंबे वक्त से आंखे बिछाए बैठे है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम  में कार्यरत सभी स्टॉफ के लिए अच्छी खबर है कि इसबार उनके पगार के साथ बढ़ा डीए भी जुड़ा होगा।

कमिश्नर ऑफिस सूत्र के मुताबिक आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने की वजह से अभीतक इस काम मे देरी हुई लेकिन स्तिथि थोड़ी ठीक हो जाने की वजह से अब इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।