एमसीडी के कॉन्ट्रैक्ट अध्यापकों के लिए ट्वीट कर महापौर ने भेजी खुशखबरी तो उसी टाइम रिएक्शन आया कि…

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबरॉय ने नगर निगम में काम कर रहे कांट्रेक्चुअल अध्यापकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भेजी है। महापौर ने यह खुशखबरी ट्वीट के जरिए भेजी है उन्होंने लिखा है…

दिल्ली नगर निगम के 2099 अध्यापकों का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू कर दिया गया है।कॉन्ट्रेक्ट अध्यापक अपने पुराने स्कूलों में ही सेवाएं देंगे। अगर स्कूल में जरुरत नहीं तो उसी जिले के दूसरे स्कूल में लगाया जाएगा।CM @ArvindKejriwal जी के द्वारा दिल्ली को किए गए हर वादे को पूरा करेंगे।

महापौर के सट के बाद लोगों ने अपनी ओर से तरह-तरह के रिएक्शन भी भेज दिए

दिवाकरण लिखते हैं..

शिक्षा भी कान्ट्रेक्ट पर चल रही। पांच सत्र पूरे पढ़ाते हैं ये लोग तो इनको तुरंत परमानैंट की पूरी सुविधा उपलब्ध हो। इन लोगों को भी 20-20साल रगड़ोंगे क्या ?शिक्षा के क्षेत्र में कान्ट्रेक्ट पर पढ़ाने वाला शब्द ही नहीं होना चाहिए।

राजेश सिंह तवर ने लिखा है..

दिल्ली की जनता से @MCD_Delhi का भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा भी किया था लेकिन आज भी mcd के जैई ऐई (B) रिशवत खाकर अवैध निर्माण करवाने मे शामिल है शिकायत करने वाले को धमकियाँ मिल रही है  रिशवत खाकर अवैध निर्माण पर कोर्ट के डेमोलेशन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है

संदीप वर्मा लिखते हैं..

कोई काम कर के राजी नहीं दिल्ली सरकार हो या एमसीडी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं एमके काउंसलर हो या एमएलए सब मिलकर दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं लोगों से गेम खेल रहे हैं।

गोस्वामी जी लिखते हैं…

दिल्ली के ज्यादातर सर्वोदय कन्या विद्यालय विद्यालय में साइंस की पढ़ाई क्यों नहीं की जाती है ?